आनंदधाम का शुभारंभ 16 मई 2013 को किया गया l आनंदधाम राजस्थान के भरतपुर जिले के "भरतपुर - मथुरा" हाइवे पर स्थित है l
आनंदधाम वृद्धाश्रम अब केवल एक वृद्धाश्रम नहीं अपितु अपनी अनूठी कार्यशैली एवं अपने सेवा भाव के कारण, एक विश्वास एवं सम्मान का केंद्र बन गया है l
आनंदधाम भरतपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर, बस स्टेंड से 5 किलोमीटर, प्रसिद्ध केवलादेव घना पक्षी विहार से 9 किलोमीटर एवं भगवान श्री कृष्ण की पावन नगरी मथुरा से केवल 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है l श्री अनिल कुमार गोयल के किये गए अथक प्रयास एवं कठिन मेहनत के फलस्वरूप आज आनंदधाम ने जन-जन के दिल में अपनी असाधारण एवं अमिट छवि बना ली है l
आनंदधाम में नियमित आयोजित होने वाले संस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अब सिर्फ भारतपुर की जनता बड़-चढ़ कर भाग लेती है बल्कि यहाँ के राजनेता एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थिति होकर इन कार्यकर्मो की शोभा बढ़ाते है l
आनंदधाम का ध्येय केवल और केवल निःस्वार्थ भाव से वृद्धजनो की सेवा करना है l यह पूर्णतः निःशुल्क है एवं जाति-पाती या अन्य किसी भी तरह के भेदभाव से बिलकुल परे है l
यहाँ रहने वाले प्रत्येक वृद्ध की सेवा सुश्रुषा की उत्तम व्यवस्थाओं का पूर्ण रूपेण ध्यान रखा जाता है l समय - समय पर डाक्टरी जांच आदि के कैंप आयोजित किये जाते है l वर्तमान में यहाँ 80 वृद्धजनो के रहने की उत्तम व्यवस्था की गयी है किन्तु भविष्य में संख्या में बढ़ोत्तरी होने पर कमरों के निर्माण के लिए आनंदधाम पूर्ण रूप से तैयार है l
आनंदधाम यहाँ रहने वाले एवं आने वाले समस्त वृद्धजनो की निःशुल्क सेवार्थ पूर्णतः समर्पित एवं संकल्पित है l
About us
Old people were young people,
even before young people were people!!
In the evening of their lives,
Help Us, Help Them !